बीएमएस चलाएगा मजदूरों में जागरूकता अभियान


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ- बीएमएस ने अगले महीने से मजदूरों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है जिसमें कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति के संबंध में कार्यशाला और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे तथा प्रवासी मजदूरों की मदद की जाएगी।


बीएमएस के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि बीएमएस की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।


बैठक में महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों की परेशानियों, वेतन का ना मिलना, रोजगार का खत्म होना तथा आजीविका से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।


बैठक में श्रम कानूनों को कमजोर करने के कई राज्यों के प्रयासों पर भी चिंता व्यक्त की गई और इन्हें वापस लेने की मांग की गई। बैठक में बदलती हुई परिस्थितियों के अनुरूप मजदूरों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया गया। यह अभियान अगले महीने एक जून से 15 जून तक चलेगा।


इस अभियान के तहत देशभर में सेमिनार और कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। अभियान के दौरान बीएमएस के कार्यकर्ता मजदूरों से व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करेंगे। अभियान के अंतिम चरण में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।